The tension is increasing once again on the Line of Actual Control (LAC). China has once again got down on the trick. In eastern Ladakh, he is increasing his military activities in the areas adjoining the border, in these areas he is conducting maneuvers, which indicate his nefarious intentions. After Chinese antics, India has activated fighter planes including Rafale.
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी (LAC) पर एक बार फिर से तनाव बढ़ता जा रहा है. चीन (China) एक बार फिर से चालबाजी पर उतर आया है। पूर्वी लद्दाख में सीमा से सटे इलाकों में उसने अपनी सैन्य गतिविधियों को बढ़ा रहा है इन इलाकों में वो युद्धाभ्यास कर रहा है, जो उसके नापाक इरादों की ओर इशारा करते हैं। चीनी हरकतों के बाद भारत (Indian army) ने राफेल (Rafael fighter jet) समेत लड़ाकू विमानों को सक्रिय कर दिया है.
#IndiaChinaDispute #IndianAirForce #ChinaArmy